नई दिल्ली, जून 11 -- FengShui, फेंगशुई उपाय: फेंग शुई विद्या एक तरह का चीनी वास्तु शास्त्र है। फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर को सजाने-सवारने के साथ पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बढ़ा सकते हैं। यही नहीं फेंग शुई में ऐसे कई टिप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है। फेंगशुई के उपाय फाइनेंशियल सिचूऐशन को बेहतर बनाने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।धन में वृद्धि के लिए ट्राई करें ये फेंगशुई उपाय 1- बांस का पौधा- घर के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है बैंबू ट्री। ईस्ट कॉर्नर में बैंबू ट्री लगाने से घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। 2- फिश एक्वेरियम- अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो अपने घर में फिश एक्वेरियम ले आएं। घर में फिश एक्वेरियम रखने से घर की कंगाली दूर होती हैं। 3- पीस लिली- धन में वृ...