संतकबीरनगर, नवम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में स्कूल ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा, स्कूल बैग की धनराशि महीनों पहले भेज दी गई है। विभागीय आकड़ों के अनुसार करीब 80 प्रतिशत छात्रों की धनराशि स्थानांतरित हो गई है। अब उन्ही की बची है जिनके खाता अथवा आधार कार्ड में किसी तरह की समस्या है। उसके बावजूद विद्यालयों में महज 30 से 35 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। ज्यादातर बच्चे बिना स्कूल ड्रेस के ही आते हैं। जूता, मोजा और स्वेटर तो अभी तक 10 प्रतिशत बच्चों के पास भी नहीं है। स्कूलों में ज्यादातर बच्चे चप्पल में ही आ रहे हैं। शिक्षकों की सख्ती का भी कुछ खास असर नहीं हो रहा है। शिक्षक लगातार अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।प्राथमिक विद्यालय काजीपुर ...