बहराइच, जुलाई 2 -- बहराइच, संवाददाता। समूह के लिए उधार लिए गए कर्ज की मांग करने युवक के घर गई महिला की लाश फंदे से लटकती मिली है। महिला ने हालत बिगड़ने पर ऑडियों के जरिए परिजनों को कुछ बिषैला पदार्थ खिलाने से हालत बिगड़ने की जानकारी साझा किया था। आनन-फानन में हुजूरपुर के कंदरा गांव पहुंचे परिजनों को मड़हे में युवती फंदे से लटकती मिली। चिरैय्या टांड़ सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन जान नहीं बची। विशेश्वरगंज थाने के महारानीपुरवा गांव निवासनी 45 वर्षीय शमीना पत्नी गुलाम अहमद समूह की सदस्यता लिए थी। उससे हुजूरपुर थाने के कंदरा निवासी एक युवक ने समूह को कर्ज की बड़ी धनराशि दिलाए जाने के नाम पर बड़ी रकम उगाही की थी। जब कर्ज स्वीकृति नही हुआ तो उसने युवक से दिए गए धन को वापस मांगा था। धन न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की...