नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Vastu Tips for Money: कई बार ऐसा होता है कि घर में आमदनी तो अच्छी रहती है, लेकिन फिर भी पैसा टिक नहीं पाता है। जरूरतें बढ़ती जाती हैं और बचत करने में परेशानी होती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार इसके पीछे केवल गलत खर्च या प्लानिंग ही नहीं, बल्कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी एक बड़ी वजह हो सकती है। जिस घर में दिशा और ऊर्जा का संतुलन बिगड़ जाता है, वहां धन-संचय पर भी असर पड़ता है। अगर कुछ सरल वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आ सकता है।कर्ज से मुक्ति के लिए क्या करें?- वास्तुशास्त्र में उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा माना गया है। यह दिशा कुबेर देव और माता लक्ष्मी से जुड़ी है। अगर घर में पैसे, तिजोरी या महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज उत्तर दिशा में रखे जाएं, तो सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और...