सोनभद्र, सितम्बर 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के आदिवासी और सुदूर इलाकों में पांच राजकीय हाईस्कूल खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद धन आवंटित न होने के कारण निर्माण कार्य लटक गया है। लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से विद्यालयों का निर्माण कराया जाना है। आठ माह पूर्व ही विद्यालय निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गई थी। बावजदू इसके अब तक धन आवंटित नहीं हो सका है। जबकि राजकीय हाईस्कूल खुलने से क्षेत्र की आदिवासी सुदूर इलाकों की छात्राओं को पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। जिले के घोरावल ब्लाक के भैंसवार और कन्हारी, चोपन के बैरपुर और नवा टोला तथा म्योरपुर ब्लाक के घघरी में राजकीय हाईस्कूल खोला जाना था। लगभग छह करोड़ की लागत से राजकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कराया जाना है। इसमें कुर्सी मेज भी शामिल है। विद्यालय निर्माण के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है, लेक...