हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भर दलहन मिशन का शुभारंभ का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया। कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति किसानों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर प्रकाश डाला साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जनपद को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना में चयनित किया गया है, जिसमें कृषि और उससे जुड़े सभी विभाग मिलकर किसानों के हित में सभी योजनाओं का आपसी तालमेल स्थापित कर कियान्वयन करेंगे, जिससे जनपद के किसानों का समग्र विकास हो सके। उप कृषि निदेशक डॉ.प्रमोद कुमार ने योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को ...