मधुबनी, दिसम्बर 3 -- मधुबनी। बिहार के सात जिलों को प्रधानमंत्री धन-धन योजना के तहत आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया है। जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में देश के 100 जिलों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना संचालित करने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें आकांक्षी जिला के रूप में मधुबनी जिला को भी सम्मिलित किया गया है। इस योजना के तहत जिले में चल रही 11 विभागों के द्वारा 36 योजनाओं का चयन किया गया है। जिसे सभी विभागों के आपसी समन्वय से जिला के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। इस योजना का क्रियान्वयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसे समिति के माध्यम से समय-समय पर अनुश्रवण किया जाएगा। इस योजना के संचालन के लिए आधारभूत सर्वेक्षण संकेत को समेकित कर जिला कार्य योजना बनाया जाएगा। जिला कार्य योजना ...