बिजनौर, अक्टूबर 1 -- धन धन बाबा बुड्ढा साहिब की याद में साबुवाला में हर साल की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। पंजाब से आये कथा कीर्तन वाचको ने कीर्तन किया। मेला में लंगर का भी आयोजन किया, जिसमें हजारों की तादात में पंजाब,हरियाणा सहित उत्तराखंड, से श्रद्धालुओं ने भोज किया। मंगलवार को थाना नगीना देहात के गांव साबुवाला में धन-धन गुरुद्वारा साबुवाला में सिख समुदाय के प्रसिद्ध बाबा धन-धन बाबा बुड्डा साहिब की याद में हर साल की तरह इस वर्ष भी गुरुद्वारा के प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। इतना प्रसिद्ध कार्यक्रम होता है इसमें सिख़ समाज के लोग पंजाब, हरियाणा, और उत्तराखंड से हजारों की तादाद में शिरकत करते हैं। बाहर से आए कथा कीर्तन वाचक ने कीर्तन किया। जिसकी अध्यक्षता हेड ज्ञानी बाबा करनैल सिंह ने की। मेले में बाहर से प्रसिद्ध कुश्ती ...