बुलंदशहर, जनवरी 31 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव नंगलाकरन निवासी एक दंपति ने एक कंपनी में पैसे जमा करने के बाद एक साल में दो गुना धन वापस देने का लालच देकर चार युवकों से 22 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित चारों युवकों ने आरोपी दंपति समेत चार आरोपियो को नामजद करते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दंपति समेत चार आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के बाद सभी आरोपी फरार है। गांव नंगलाकरन निवासी मंजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही पवन कुमार राघव व उसकी पत्नी रूचि ने रियल डालर कंपनी में पैसा जमा करने के बाद एक साल में दो गुना धन देने का लालच देकर लगभग चार लाख रूपये की ठगी कर ली।दूसरी घटना ...