शामली, मई 5 -- शहर के सैंट आरसी कावंेट स्कूल में रविवार को हर्बल लाइफ वेलनेस इंडिया की ओर से लाइफ स्टाइल स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। आगरा से पधारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ वेलनेस कोच अमित गुप्ता ने सेमिनार में स्वास्थ्य संबंधी टिप्स सेमिनार में भाग लेने वाले प्रशिक्षकों को दी। रविवार कोसेमिनार का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल एवं जस्ट स्पीकर अमित गुप्ता एवं मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया।अरविंद संगल ने कहा कि स्वस्थ जीवन सर्वाेत्तम जीवन है। चाणक्य ने भी इस विषय में कहा था धन चला जाए तो कुछ नहीं लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आयुर्वेदाचार्य ने भी कहा है कि कर्ज ले पर स्वस्थ रहे। आज आगरा से पधारे हमारे सीनियर वेलनेस कोच अमित गुप्ता ने नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जो टिप्स दिये। कहा कि टिप्स पर जो भी व्यक्ति चलेगा उसका वजन नहीं ब...