सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता । बुर्जुगों को बुढ़ापे के सहारा के लिए संचालित वृद्धा पेंशन योजना में भी धन की कमी हो गई है। नया आवेदन करने वाले 15 हजार से अधिक लोगों को पात्रता की जांच के बाद भी पेंशन की धनराशि अभी तक नहीं मिली। जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या बनी हुई है। जिले में समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धा पेंशन योजना के तहत अभी तक एक लाख 28 हजार लोगों को एक-एक हजार रुपए प्रति माह वृद्धा पेंशन मिल रही है। पेंशन योजना के लाभ के लिए 15 हजार से अधिक लाभार्थियों ने आवेदन किया था। जिसके पात्रता की जांच होने के बाद ऑनलाइन सूची शासन को भेजी गई है। पात्र लोगों की सूची शासन को जाने के बाद भी कई माह बाद भी पेंशन की धनराशि अभी तक खाते में आना शुरू नही हुई। जिसके कारण आवेदन करने वाले लाभार्थी पेंशन मिलने की जानकारी के लिए...