रांची, नवम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान और पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 28 नवंबर को 'हिन्दुस्तान धन की बात' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चाणक्या बीएनआर होटल में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख निवेश विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो रिटायरमेंट प्लानिंग, टैक्स सेविंग और निवेश के सुरक्षित तरीकों पर विस्तृत जानकारी देंगे। प्रवेश नि:शुल्क है और इच्छुक लोग 7004011979 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिटायरमेंट सुरक्षित कैसे, विशेषज्ञ बताएंगे उपाय कार्यक्रम में पीएफआरडीए के डीजीएम देवेश मित्तल, आईसीआईसीआई पीएफएमके नेशनल हेड पूनाराम साहू और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रभात कुमार उपस्थित रहेंगे। ये विशेषज्ञ बताएंगे कि बढ़ती उम्र में आर्थिक सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। जानक...