सिद्धार्थ, दिसम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर। विकास योजनाओं में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पर जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने ग्राम पंचायत अधिकारी भानू प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर लोटन ब्लॉक के बस्तिया गांव में तैनाती के दौरान पंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर कार्रवाई हुई है। वह वर्तमान में वह खेसरहा ब्लाक में तैनात हैं। डीपीआरओ ने बताया कि वर्ष 2017-18 की वित्तीय वर्ष के तहत लोटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तियां में ग्राम पंचायत अधिकारी रहे भानू प्रताप सिंह पर पंचायत भवन के निर्माण में घोर लापरवाही व अनियमितता बरतने का आरोप है। इन पर आरोप है कि इन्होंने आवंटित धन का प्रयोग बिना कार्य पूर्ण कराए कर लिया है। अभिलेखों में हेरफेर भी की गई है। मामले में बीडीओ लोटन की जांच रिपोर्ट में साफ तौ...