पटना, मई 1 -- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश भर में जातीय जनगणना कराने का एलान कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद क्रेडिट लूटने की होड़ मची है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद पर बड़ा हमला किया है। कहा है कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और लालू के वर्षों के पाप को धोने का काम किया। गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटाखा चलाने पर भी तंज कसा। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद ने गुरुवार को कहा कि लालू यादव और कांग्रेस ने मिलकर आरक्षण को दबाया। जब नरेंद्र मोदी पावर में आए तो ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी समाज को समृद्ध बनाने के लिए कानून बनाया। सांसद ने कहा कि यही लालू यादव हैं जो कांग्रेस के पल्लू पले। इन लोगों न...