अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- द्वाराहाट। क्षेत्र की समस्याओं के लिए धन्यारी गांव में चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन दसवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान लोगों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया। क्रमिक अनशन में तीसरे दिन भुवन सिंह बैठे। आंदोलन के समर्थन में पहुंचे लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक पूर्व में अफसरों के साथ हुए तीन समझौतों पर जमीन स्तर पर कार्य नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...