अल्मोड़ा, दिसम्बर 6 -- पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धन्यारी में चल रहा आंदोलन आखिरकार समाप्त हुआ। प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर लिखित आश्वासन दिया है। आंदोलनकारियों ने इसे बड़ी जीत बताया है। धन्यारी के ग्रामीण पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर थे। लोग पिनोली कौटिया मोटरमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवाने, कफड़ा किरोली, दड़माड़ कोट्यूड़ा तथा छबीसा कफड़ा मोटरमार्ग, जल जीवन मिशन की कार्य पूरे करने आदि की मांग कर रहे थे। बीते दिनों बीते दिनों कफडा पशु सेवा केन्द्र में डॉक्टर की तैनाती कर दी गई थी। शुक्रवार को जल संस्थान से भी सहमति बन गई थी। शनिवार को तहसीलदार तितिक्षा की मौजूदगी में लोगों की वन विभाग और लोनिवि से वार्ता हुई। वार्ता में विभागों ने लिखित में कार्रवाई की बात कही। इसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। यहां भूपाल सिंह, नंदन सिं...