जयपुर, अप्रैल 9 -- राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कांग्रेस इसको लेकर कुर्सी पर बैठी भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगी हुई है। इस मामले में अब कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की और इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा उनका धन्यवाद कहा। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा- धन्यवाद वसुंधरा राजे जी, राजस्थान की जनता को निष्क्रिय भाजपा सरकार की सच्चाई बताने के लिए। उन्होंने राजे की 'अफसरों के सोने और जनता के रोने' वाली बात का जिक्र करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार की विफलताओं का यह व्याख्यान विपक्ष के किसी नेता ने नहीं, बल्कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधर...