लखनऊ, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति के तहत आधी आबादी को सुरक्षा देने के लिए यूपी 112 ने रात नाइट स्कॉर्ट सेवा शुरू की थी। जनवरी से लेकर अब तक 46 महिलाओं को पुलिस ने रात में सुरक्षित घर तक पहुंचाया। इस पर आधी आबादी ने फीड बैक में थैंक्यू लखनऊ पुलिस लिखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। गोरखपुर से बुधवार रात रोडवेज बस से करीब 11 बजे चिनहट तिराहे पहुंची खुर्रमनगर की एक युवती अकेली खड़ी थी। घर जाने के लिए कुछ एक आटो दिख रहे थे, पर रात होने के कारण विश्वास नहीं हो रहा था कि किसको रोके? किस पर बैठे? लगेज भी पास था। बिना देर किए यूपी 112 को फोन किया और समस्या बताई। कुछ ही देर में पीआरवी 0510 पहुंची। युवती ने बताया कि महिला सिपाही और ड्राइवर ने गाड़ी में लगेज रखा और सुरक्षित घर पहुंचा दिया। इसी तरह चार दिन पूर्व रात करीब 23:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन के पास खड़...