फरीदाबाद, जून 5 -- पलवल/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। पलवल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रैली से पलवल-बल्लभगढ़ मेट्रो योजना के पंख लगने की उम्मीद है। वहीं, पलवल के विकास को गति देने के लिए कई बड़ी घोषणा होने कीउम्मीद है। पलवल के विधायक एवं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम इस रैली में पलवल के विकास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। धन्यवाद रैली की तैयारियों के मद्देनजर पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने धन्यवाद रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को हेलीपैड और पलवल स्थित अनाज मंडी में पहुंचकर रैली स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां सुरक्षा तैयारियों को जांचा गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अधीननस्थ अधिकारियों से रैली में आने वाले वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान नि...