बाराबंकी, नवम्बर 23 -- निन्दूरा। सीतापुर बाराबंकी सीमा पर लगने वाले पौराणिक तीर्थ स्थल धन्नाग पर रविवार को छुट्टी होने की वजह से मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिर क्षेत्र व लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई से आए हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बने विशाल सरोवर में स्नान किया। आचमन कर माथा टेक धन्नाग बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। 15 दिन चलने वाला विशाल मेले का समापन मंगलवार को किया जाएगा। क्षेत्र आए हुए लोगों ने बड़ी ही पैमाने पर खरीदारी की। मेले में सजी दुकानों से रजाई, गद्दा, तकिया, कमल, तखत, बक्सा आदि की बिक्री खूब हो रही है। मंदिर के महंत बाबा विक्रम दास ने बताया कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों द्वारा विशाल सरोवर की खुदाई की थी। वही धन्नाग स्थल महाभारत कालीन से संबंधित है। महंत ने बताया कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान को ...