बलरामपुर, मई 26 -- विडंबना महराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पायी हैं। सरकार भले ही गांव-गांव में विकास करने का दावा कर रही है, जिम्मेदार एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते हकीकत इसके विपरीत है। क्षेत्र के कई गांवों में पक्की सड़क, आवास व शुद्ध पेयजल के लिए आज भी लोगों को भटकना पड़ रहा है। तुलसीपुर विकासखंड के धनौड़ा के ग्रामीण सरकारी योजनाओं से आज भी महरुम हैं। सरकार की तमाम विकास योजनाएं उनके गांव तक नहीं पहुंची है। ग्राम विकास के दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण शिवराम, निब्बर, सोमई व पंडित आदि लोगों ने बताया कि गांव में नाली व गलियारों में खडंजा तथा गांव के मुख्य मार्ग पर आईसीसी व इंटरलॉकिंग ने होने से लोगों को कच्चे मार्ग से होकर आवागमन करना पड़ता ...