बलरामपुर, जून 30 -- महाराजगंज तराई, संवाददाता। खरझार नाला ललिया मार्ग पुल के समीप रास्ते पर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत धनौड़ा निवासी अजय पांडेय, आनन्द व ओम प्रकाश ने बताया कि गांव के पश्चिम वे लोग जब खेत से घर जा रहे थे इसी बीच तेंदुआ झाड़ी से निकलकर सड़क की तरफ जा रहा था। हल्ला गुहार किया तो तेंदुआ नदी की ओर भाग निकला। गांव में तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। आसपास के गांव शांतिपुरवा, लैबुड्डी, बनकटवा सहित आधा दर्जन गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के दहशत के कारण शाम होते ही बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। ग्रामीण समूह बनाकर ही खेतों में धान रोपा...