आगरा, अगस्त 18 -- थाना मलपुरा के तहत धनौली क्षेत्र के सिरौली मार्ग पर चोरों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाया। ताले तोड़कर 11 लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। सिरौली मोड स्थित अजीजपुर (धनौली ) में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड का बैंकिंग सेंटर है। सेंटर प्रबंधक खेरागढ़ के गड़र पुरा निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सेंटर के ताले चटके मिले। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। अंदर तिजोरी भी टूटी थी। अभिषेक ने बताया कि चोर 11 लाख से अधिक की नगदी चुरा कर ले गए हैं। केंद्र से सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब मिली। कैमरे भी चटके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई। पुलिस ने आसपास के एक दर्जन से अधिक सी...