नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-17 में स्थित धनौरी वेटलैंड के पास जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए करीब 30 हेक्टेयर जमीन अतिरिक्त खरीदी जाएगी। यह प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि धनौरी वेटलैंड का करीब 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल दलदला है। इसे बिना छेड़छाड़ के रखा जाएगा, जबकि इससे अलग करीब 25 एकड़ जमीन पर भी प्राधिकरण का कब्जा है और 12 हेक्टेयर ग्राम सभा की जमीन को भी जल्द ले लिया जाएगा। लगभग 30 हेक्टेयर और जमीन खरीदकर यहां बायो डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। परियोजना को पूरी करने के लिए कंसल्टेंट कंपनी चुनने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। धनौरी को मास्टर प्लान में शामिल कर लिया गया है, इसलिए अब इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्म...