रुडकी, फरवरी 3 -- धनौरी क्षेत्र में किसान फूलगोभी के दाम सही नहीं मिलने पर खेतों में ही नष्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जितनी लागत फसल को उगाने में लगी, मंडी में उतना दाम भी नहीं मिल पा रहा है। इससे हताश किसान खेतों में फूलगोभी के ऊपर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चलाकर नष्ट कर रहे हैं। धनौरी क्षेत्र के किसान बड़ी मात्रा में फूलगोभी की पैदावार करते हैं, लेकिन इन दिनों रेट सही मिलने से वे हताश हैं। सब्जी मंडी में फूलगोभी दो से तीन रुपये किलो बिक रही है। जिसके चलते किसान खेतों में ही गोभी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलवाकर नष्ट करने को मजबूर हैं। सोमवार को किसान रमेश, महेंद्र गिरी, लियाकत, नरेश कश्यप, नूर अली ने अपनी जमीन में लगी फूल गोभी की फसल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलवाकर रौंद दिया। उनका कहना है कि फसल में लाखों रुपये की लागत आई थी और उनकी फसल अभी तक दस हजार र...