रुडकी, मार्च 18 -- धनौरी में डूबे युवक का शव पुलिस को 16 दिन बाद मंगलवार को आसफनगर झाल से मिला है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दो मार्च को 18 वर्षीय उबेश निवासी बदायू उत्तर प्रदेश गंगनहर धनौरी पटरी पर रेलिंग का कार्य कर रहा था। वह गंगनहर में बहकर आ रहे नारियल को निकालने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया था। जिससे वह गंगनहर में गिर गया था और बहने लगा था। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह युवक को बचाने में सफल नहीं हुए थे। युवक डूबकर गंगनहर में लापता हो गया था। पुलिस जब से ही युवक की तलाश में जुटी थी। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि युवक का शव आसफनगर झाल से मिला है। जिसको पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...