रुडकी, जनवरी 21 -- धनौरी, संवाददाता। धनौरी क्षेत्र में गजराज की दस्तक से लोग दहशत में है। बुधवार की सुबह धनौरी रतमऊ नदी के समीप खेतों में हाथी दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। वहीं वन विभाग की एक टीम भी हाथी की तलाश में जुटी है। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से गांवों में मुनादी की जरिए खासकर बच्चों को नदी की ओर जाने से मना किया गया है और रात के समय में भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...