रुडकी, जून 14 -- धनौरी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गंगनहर में डूबने बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। धनौरी में पुलिस ने गंग नहर के संबंधित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को गंगनहर से दूरी बनाए रखने की अपील की है। कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गंगनहर के किनारे पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। बाकी गंगनहर में कूदकर नहाने वाले हुड़दंगियों के चालान भी किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...