रुडकी, नवम्बर 18 -- कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी में प्राकृतिक खेती पर लक्सर, खानपुर एवं बहादराबाद ब्लॉक से आई 30 कृषि सखियों ने मंगलवार को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने कृषि सखियों से संवाद कर बताया कि जहर मुक्त खेती से बचने तथा प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। सह निदेशक डॉ. योगेंद्र पाल ने कृषि सखियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक अमरेश सिरोही, डॉ. रेनू, ई. उमेश कुमार सक्सेना सहित कृषि सखियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...