रुडकी, फरवरी 22 -- एसडीएम हरिद्वार ने शनिवार को धनौरी के जसवावाला में सीएनजी प्लांट की जांच के लिए जसवावाला गांव पहुंचे। शुक्रवार को सीएनजी प्लांट का वेस्ट मैटीरियल को नदी और सड़को पर डालने को लेकर ग्राम जसवावाला और कोटामुराद नगर के ग्रामीणों ने सीएनजी प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। तब तहसीलदार ने प्लांट को जांच पूरी होने तक बंद करा दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन मानकों के विपरित फैक्ट्री संचालित कर रहा है साथ ही सड़कों और नदियों में वेस्ट मैटीरियल बहा रहा है। जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी दिक्कते हो रही है। सीएनजी प्लांट जसवावाला और कोटामुराद के बीच स्थित है। जिससे कुछ ही मीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जूनियर हाई स्कूल भी है। उक्त मामले की जांच के लिए शनिवार को सीएनजी प्लांट पहुंचे ए...