रुडकी, नवम्बर 28 -- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धनौरी पीजी कॉलेज की छात्रा अंजलि नौटियाल ने दस हजार मीटर वॉक रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की रिले टीम अतुल, अजय, मुकुल एवं राजीव ने उत्कृष्ट तालमेल और गति का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के इवेंट मैनेजर डॉ. कुमुद चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार और सचिव आदेश कुमार ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी है। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा पंत ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि धनौरी पीजी कॉलेज के खिलाड़ी सदैव अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...