भागलपुर, जून 11 -- कहलगांव.प्रखंड के धनौरा पंचायत में मंगलवार को कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रीतम कुमार राय ने किसानो को जर्दालू आम की पैकेजिंग और मार्केटिंग, धान एवं मक्का की उन्नत किस्में, जैविक खेती, फॉमर रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। कृषि समन्वयक शंभू नाथ कुवर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना की जानकारी दी, किसान सलाहकार पंकज कुमार सिंह ने खरीफ बीज वितरण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल...