भागलपुर, मार्च 19 -- कहलगांव प्रखंड के धनौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पीएचईडी विभाग की ओर से संचालित नल जल योजना के पंप हाउस का मोटर खराब हो जाने की वजह से पिछले 12 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। जिससे की पंचायत के छह वार्डों के करीब 1800 घरों में नल जल योजना से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीण संजीव कुमार, मोहम्मद अदालत, मोहम्मद ऐजाज, मजहर, मोजाहिद आदि ने बताया कि 12 दिनों से मोटर खराब है। विभाग की ओर से ठीक नहीं कराया जा रहा है। जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीने का पानी तो खरीद कर पी ले रहे हैं लेकिन रोजमर्रा की जरूरत के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी को फोन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता राजकमल चौधरी ने बताया कि संवेदक को मोटर ठीक कर...