उरई, जनवरी 16 -- कोंच। कोंच तहसील के सिमिरिया गांव में खेतों में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, बीते दिन कुछ लोगों ने खेतों की ओर जाते समय तेंदुए को झाड़ियों में छिपा हुआ देखा। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खेतों के आसपास तलाशी अभियान चलाया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से रात के समय घरों के बाहर न सोने और अनावश्यक रूप से खेतों की ओर न जाने की अपील की है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष सावधानी ब...