सीवान, जनवरी 30 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के धनौती हाता गांव में बुधवार की रात रंजीत कुमार साह पिता हरिचरण साह के झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से गहना, कपड़ा, राशन सहित आवश्यक कागजात जल कर राख हो गया। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित ने बताया कि अचानक झोपड़ी आग लग गई। वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग से गहना, वस्त्र, अनाज, मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट,एल आइसी का बांड, जमीन का कागजात व बाइक का कागजात आदि जलकर राख हो गया‌ है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...