सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान। दरौंदा प्रखंड के धनौती में रविवार को सीवान सदर विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने किया। डॉ. जितेश कुमार सिंह ने मंत्री को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि उनके मंत्री बनने से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को अब और गति मिलेगी। स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, समाजसेवियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। मंत्री पांडेय ने लोगों के स्नेह के लिए आभार जताया और कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विस...