मोतिहारी, सितम्बर 24 -- मोतिहारी,निप्र। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्ष 2005 में सत्ता में आने के बाद से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी क्षेत्र में काम हुआ है। सूबे में मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या बढ़ायी गयी। वहीं मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की दिशा में काम चल रहा है। सीएम जिले के नरकटिया विधानसभा अंतर्गत बंजरिया प्रखंड के चैलाहां यज्ञशाला मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर परिसर का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीताकुंड धाम के विकास के लिए काम हो रहा है। पताही के ऐतिहासिक घुड़दौड़ पोखर के जीर्णोद्धार होगा। सीएम ने कहा कि मोतिहारी में धनौती नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। गंडक नदी के सत्तर घाट पर पुल का निर्माण हुआ है। सीएम ने कहा कि नरकटिय...