पिथौरागढ़, दिसम्बर 24 -- राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौड़ा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 65 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बुधवार को मुक्ति इंडिया फाउंडेशन की ओर से धनौड़ा,बस्ते में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुक्ति इंडिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ. लोकेश जोशी व राज्य समन्वयक दीवान सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक डॉ.जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायत्री पाठक, वि...