देहरादून, फरवरी 20 -- पर्यटक स्थल धनोल्टी में इस सीजन तीसरी बार बर्फबारी हुई है। इससे स्थानीय कारोबारियों को एक बार फिर व्यापार बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ गई है। यहां गुरुवार सुबह करीब दस बजे हल्की बर्फबारी हुई। इसकी सूचना मिलते ही पर्यटकों ने भी धनोल्टी का रुख किया। बर्फबारी की वजह से न सिर्फ कारोबारी बल्कि काश्तकारों को भी उम्मीद बंधी है। उनका कहना है कि पूरे सीजन बारिश नहीं हुई है। अब बर्फबारी से खेती को फायदा होगा। यहां तापमान में गिरावट की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। यहां के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रात तक और बर्फबारी होगी, ऐसे में होटल की बुकिंग में भी इजाफा होगा। धनोल्टी स्थित होटल सिटी पैलेस के मैनेजर जगदीश सेमवाल ने बताया कि यहां पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। उन्हों...