रुद्रप्रयाग, जून 30 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए विधानसभा प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट की उपस्थिति में रायशुमारी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के अलावा बीडीसी और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। धनोल्टी विधानसभा में जिला पंचायत सदस्यों की 9 सीटें हैं। जबकि थत्यूड़ और थौलधार में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थत्यूड़, नैनबाग और सत्यों की संयुक्त बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर रायशुमारी हुई। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने संभावितों के नामों की जानकारी दी। बताया कि बंग्लों की कांडी, ख्यार्सी, तिखोन, धमाड़ी, बंस्यूल, थान, बिष्टौंसी, सरतली, भुत्सी जिला पंचायत सदस्य के लिए कई प्रत्याशियों ने प्रभारी ...