छपरा, फरवरी 24 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। धनेश छपरा गांव के वार्ड नंबर नौ के पासपत साह के फूसनुमा झोपड़ी में अचानक लगी आग से हजारों की सम्पति जल कर राख हो गयी। घटना सोमवार की दोपहर दो बजे के आस पास की है। घटना में झोपड़ी में रखे बिछावन, अनाज, कपड़े, साईकिल, पशुओं के खाने वाला चारा, भूसा व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गये। पीड़ित ने बताया कि दोपहर में अचानक तेज हवा का झोंका आया और उसी दरम्यान आग लग गयी। आग पसरी तो उसने बगल के शिवनाथ राय के दालान को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पमपिंग सेट, मोटर, चापाकल आदि के सहारे आग पर किसी तरह काबू पाया। आवास योजना के सर्वे में धांधली की शिकायत गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड की श्रीपाल बसंत के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर आवास सहायक पर आवास योजना के सर्वे में धांधली बरतने की शिकायत की है। कामेश्वर सिंह, चंद्...