जमुई, अगस्त 9 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर महादेव सिमरिया में भव्य तरीके से गंगा आरती के तर्ज पर बाबा की नगरी में महाआरती का आयोजन किया गया। पूरी तरह आस्था के सैलाब में श्रद्धालु मौजूद थे। समूचे वातावरण में बिखरी हुई थी आध्यात्म की अलौकिक आभा था। बाबा धनेश्वर नाथ धाम महादेव सिमरिया में आयोजित महाआरती का जन-जन आस्था के रंग में डुबकी लगा रहा था। बाबा धनेश्वर नाथ न्यास समिति द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर आयोजित महाआरती में बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए। बनारस के युवा विद्वान ब्राह्मणों ने बाबा धनेश्वर नाथ की महाआरती की। इससे पूर्व न्यास समिति की ओर से सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। डा एसएन झा, डा रिं...