बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- धनेश्वर घाट, टिकुलीपर समेत 4 तालाबों में विसर्जन पर रोक कोसुक जेल घाट और शिवपुरी तालाब को प्रशासन ने किया ब्लैकलिस्टेड शहर के सभी चिन्हित घाटों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मुरौरा, मोड़ा और बाबा मणिराम अखाड़ा समेत 8 सुरक्षित तालाबों पर ही प्रतिमा विसर्जन की अनुमति बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के चार प्रमुख तालाबों को खतरनाक घोषित करते हुए वहां विसर्जन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसमें कोसुक जेल घाट (हांथी खाड़), शिवपुरी तालाब, धनेश्वर घाट तालाब और टिकुलीपर तालाब शामिल है। इन सभी जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि कोई जबरन विसर्जन न करे। यहां होगी विसर्जन की व्यवस्था: मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने मुरौरा तालाब, मोरा तालाब...