बरेली, सितम्बर 21 -- मीरगंज। धनेटा फाटक के पास चोरों ने शुक्रवार रात चार मकानों में नकब लगा दी। दो भाइयों के मकान में चोरी करने में चोर सफल रहे, जबकि एक मकान में जिस कमरे में नकब लगाई, उसमें भूसा भरा था। वहीं चौथे मकान में नकब लगाने पर घरवाले जाग गए। आहट होने पर उन्होंने शोर मचाया तो चोर भाग गए। सुबह एक घर से चोरी किया गया संदूक खेत में पड़ा मिला। उसमें से सारा सामान चोर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। हालांकि पीड़ितों ने अभी घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। वह अभी चोरी गए सामान का आकलन कर रहे हैं। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनेटा में रेलवे फाटक के पास रहने वाले चंद्रपाल के मकान में शुक्रवार रात चोरों ने नकब लगा दी, इसके बाद चोर कमरे में दाखिल होकर 30 हजार रुपये नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोरी ने ...