नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Sagittarius Weekly Horoscope, धनु साप्ताहिक राशिफल (25- 31 जनवरी 2026): इस हफ्ते धनु राशि वालों के अंदर जिज्ञासा साफ दिखाई देगी। कुछ नया जानने, देखने और करने का मन बना रहेगा। रोज की एक जैसी दिनचर्या से थोड़ा हटकर कुछ अलग करने की चाह होगी। छोटे-मोटे एडवेंचर, नई बातचीत और हल्की प्लानिंग आपको अंदर से फ्रेश महसूस कराएगी।आप लोगों से खुलकर बात करना चाहेंगे और नई सोच वाले लोगों से मिलना भी अच्छा लगेगा। कोई पास की छोटी यात्रा, नई हॉबी या कुछ सीखने से जुड़ा आइडिया दिमाग में आ सकता है। इस हफ्ते सबसे जरूरी बात ये है कि हर चीज आराम से करें। जल्दबाजी में किया गया कोई भी काम बाद में भारी लग सकता है। इस समय छोटे मौके मिलेंगे, जो दिखने में भले छोटे हों, लेकिन आगे चलकर आपकी ग्रोथ में मदद करेंगे। कोई नई स्किल सीखना, कुछ नया पढ़ना या ...