नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Sagittarius Weekly Horoscope, धनु साप्ताहिक राशिफल (2-8 नवंबर 2025): इस हफ्ते धनु राशि वाले जातक जोश से भरे रहेंगे। कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। कुछ नया करने का मन बनेगा और छोटे-छोटे रिस्क या बदलाव आपको बड़ी खुशी दे सकते हैं। लोगों से मदद मिलेगी और नई योजनाओं के लिए ताजगी भरा उत्साह भी रहेगा। साफ-साफ बोलें, चीजें नोट करें और अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करें। फायदा जरूर दिखेगा। लव राशिफल: इस हफ्ते प्यार का माहौल हल्का-फुल्का और खुशियों से भरा रहेगा। पार्टनर हैं तो साथ में कहीं बाहर घूमने या घर पर कुछ स्पेशल बनाने की प्लानिंग करें। छोटी-छोटी बातें रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करेंगी। अगर सिंगल हैं तो किसी ग्रुप या क्लास में दिलचस्प इंसान से मुलाकात हो सकती है। खुले दिल से बातें करें, लेकिन धीरे चलें। ...