डॉ जे. एन. पांडेय, जुलाई 31 -- े Sagittarius/" data-vars-anchor-text="Sagittarius" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 31 जुलाई 2025: रिश्ते में चल रही छोटी-मोटी परेशानियों को आज सुलझा लीजिए। ऑफिस में आ रही चुनौतियों का डटकर सामना करें। सेहत पर विशेष रुप से ध्यान दें। पैसों के मामले में आज स्थिति ठीक ठाक होगा। धनु लव राशिफल: आज प्यार को नया नाम देने का अवसर मिल सकता है। पैरेंट्स से आज अपने पार्टनर के बारे में बात कर सकते हैं। आज जब भी पार्टनर के साथ बैठें हो तो सावधान रहें। किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने से बचें, जिससे वर्तमान रिश्ते पर कोई नेगेटिव असर ना पड़ें। जिनके लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप खत्म होने की कगार पर थे, वो फिर से मजबूत हो सकते हैं। सिंगल फीमेल्स आज पार्टी या फिर ऑफिस ...