डॉ जे. एन. पांडेय, जुलाई 30 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 30 जुलाई 2025: पार्टनर से फीलिंग्स जरूर शेयर करें। उनके साथ समय ज्यादा बिताएं। आर्थिक मामलों में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखें। करियर में अगर नए अवसर मिले तो उसे गंभीरता से लें। पैसों का मैनेजमेंट समझदारी के साथ करें। हेल्थ के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा।धनु लव राशिफल कोशिश करें कि जब पार्टनर साथ हो तो वो आपके साथ समय बिताकर खुश रहें। छोटी-मोटी लड़ाइयों से बचें। आज आप पार्टनर के साथ मिलकर पैरेंट्स से बातचीत करने पर विचार कर सकते हैं। आज कुछ फीमेल्स को अपने पैरेंट्स की मंजूरी भी मिल जाएगी और उनकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा। जो फीमेल्स सिंगल हैं, उन्हें आझ किसी फंक्शन या फिर ऑफिस इवेंट में शादी का प्रपोजल मिल सकता है। आज पुरानी बातों में उलझने की जरूरत नहीं है। अगर पुर...