नई दिल्ली, फरवरी 28 -- Sagittarius Horoscope Today 28 February 2025 : आप चैंपियन हैं, आप लव अफेयर को प्रॉडक्टिव रखें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप काम में अनुशा,न जाकी रखें, जिससे अच्छे नतीजे सामने आँ। हेल्थ और वेल्थ दोनों पर आपको अच्छे से निगाह रखनी चाहिए। धनु लव राशिफलआज कोशिश करें कि आपकी लवलाइफ में ईगो असर ना डालें। इस बात का भी ध्यान रखें कि पास्ट की बातों को ना उखाड़ें। आप रिलेशनशिप में पजेसिवनेस ना रखेंष इस बात भी ध्यान रखें कि दोनों में अच्छे से खुलकर बात होनी चाहिए, जहां आप अपनी भावनाओं को इजहार करने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं। जो लोग सिंगल हैं, वो लोग लकी रहेंगे। महिलाओं को साथ काम करने वाले और साथ पढ़ने वाले से आज प्रपोजल मिल सकते हैं। धनु करियर राशिफलआज आप का अनुशासन काम में सराहा जाएगा। जो लोग सीनियर पदों पर बैठे हैं, उन लो...