डॉ जे. एन. पांडेय, जुलाई 24 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 24 जुलाई 2025: आज कुछ नया सीखने को मिल सकता है। ईमानदारी से की गई बातचीत से रिश्तों में मजबूती आएगी। आज जिंदगी को लेकर नया नजरिया मिल सकता है। आज कोई भी फैसला लेते हुए अंतरात्मा की आवाज के साथ-साथ थोड़ा लॉजिक भी लगा लीजिए।धनु लव राशिफल 24 जुलाई 2025 आज कोई डेट प्लान कर लें। किसी सुंदर सी जगह पर पार्टनर संग टहल आइए। कोई ऐसा गेम खेल लीजिए, जिससे आपकी टेंशन दूर हो जाए। आपका चंचल और खुशमिजाज नेचर रिश्ते को नयापन देगा। अगर आप सिंगल हैं तो किसी इवेंट में हिस्सा लें। आज आप किसी ऐसे शख्स से मिल सकते हैं तो आपकी ही तरह जुनूनी हो। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आज फ्यूचर को लेकर बात करें। आप पार्टनर के साथ ट्रैवल की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी नई हॉबी पर भी साथ काम कर सकते हैं। इससे...